विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल होंगे
विक्रम विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज मंगलवार को सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय उपाध्याय दीक्षांत भाषण देंगे। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित होंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन सुबह 10:30 बजे से होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के जनजातीय अंचल के विद्यार्थियों के नृत्य दल द्वारा अगवानी की जाएगी। समारोह के पहले राज्यपाल सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। परिसर के कक्ष में ही राज्यपाल दीक्षांत समारोह की वेशभूषा पहनकर कार्यपरिषद सदस्यों व संकायाध्यक्षों के साथ सामूहिक चित्रांकन कराएंगे। यही पर वे ललित कला के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली के माध्यम से सांदीपनि आश्रम में अध्ययनरत श्रीकृष्ण, सुदामा और बलराम को रंगोली से बनाई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद दीक्षांत शोभायात्रा में शामिल होकर मंच तक पहुंचेगें। समारोह में सबसे पहले राष्ट्रगान व कुलगान होगा। राज्यपाल पटेल व अतिथियों द्वारा वाग्देवी का पूजन किया जाएगा।