चैत्र नवरात्रि पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन (9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक) की रहेगी। आज घट स्थापना की जा रही है। शक्तिपीठ उज्जैन के हरसिद्धि माता मंदिर, मैहर की शारदा भवानी, सीहोर जिले के सलकनपुर में विजयासन माता मंदिर, दतिया में मां पीतांबरा पीठ, आगर मालवा जिले के मां बगुलामुखी मंदिर और दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ है।
हिंदू कैलेंडर के नव वर्ष विक्रम संवत 2081 का प्रारंभ भी आज से हो गया है। हिंदू कैलेंडर का नव वर्ष गुड़ी पड़वा को माना जाता है। विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है। हिंदू कैलेंडर का पहला महीना चैत्र और आखिरी महीना फाल्गुन होता है।
हिंदू नव वर्ष के पहले दिन पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने नंदी हॉल से दर्शन कर शिव भजन सुनाया। वे आज शाम विक्रमोत्सव में प्रस्तुति देंगे।