शिव ज्योति अर्पणम : आज 5 लाख दीपों से जगमग होंगे क्षिप्रा तट के पावन घाट जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू
उज्जैन/08 अप्रैल,2024/हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर आज 9 अप्रैल को शिव ज्योति
अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत आज रात्रि 7 बजे से रामघाट में 5 लाख
दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। यह दीप राम घाट, दत्त अखाड़ा ,नर्सिंग घाट और गुरुद्वारा घाट पर प्रज्वलित
होंगे। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री जुबिन नौटियाल द्वारा
प्रस्तुति दी जाएगी। 14 एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाएगा।
उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने सोमवार को कार्यक्रम
स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि द्वीप प्रज्वलित करने के लिए
घाटों पर दीप व्यवस्थित जमाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराएं। प्रत्येक सेक्टर के लिए जिन अधिकारियों
की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने कार्य समय पर पूर्ण कराएं। संपूर्ण आयोजन के दौरान कानून और
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। कार्यपालिक दंडाधिकारियों के साथ होमगार्ड का बल घाटों पर मुस्तैद रहें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, निदेशक महाराजा
विक्रमादित्य शोधपीठ श्रीराम तिवारी, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर ,श्री गुरु प्रसाद पाराशर सहित अन्य संबंधित अधिकारी
मौजूद रहें।