top header advertisement
Home - उज्जैन << पदीय कर्त्तव्य का पालन नहीं करने पर प्र.समिति प्रबंधक श्री जयपाल निलम्बित

पदीय कर्त्तव्य का पालन नहीं करने पर प्र.समिति प्रबंधक श्री जयपाल निलम्बित


उज्जैन 08 अप्रैल। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पलसोड़ा के प्रशासक
श्री आशीष कुमार शर्मा ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पलसोड़ा में पदस्थ प्र.समिति
प्रबंधक श्री राजेश जयपाल के द्वारा पदीय कर्त्तव्य का पालन नहीं करने, उपार्जन प्रभारी के दायित्वों के
निर्वहन में लापरवाही बरतने, कृषकों से अमानक स्कंद उपज लेने एवं समय-समय पर जारी निर्देशों का
पालन नहीं करने तथा नियम विरूद्ध कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
निलम्बन अवधि में श्री राजेश जयपाल का मुख्यालय बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति
मर्यादित पलसोड़ा में नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री जयपाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह
भत्ते की पात्रता रहेगी।

Leave a reply