top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वीकृति पत्रक जारी करने में देरी न हो ताकि किसानों को समय पर भुगतान हो सके : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

स्वीकृति पत्रक जारी करने में देरी न हो ताकि किसानों को समय पर भुगतान हो सके : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन/ 08 अप्रैल,2024/कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में
आयोजित समय सीमा की बैठक में रबी उपार्जन की समीक्षा कर उपार्जन संबंधी अधिकारियों को स्वीकृति
पत्रक जारी करने में गति लाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को समय पर भुगतान किया जा सकें।
उन्होंने विगत दिनों हुई हल्की बारिश से जिले में फसलों पर प्रभाव के संबंध में भी जानकारी ली। जिसमें
बताया गया कि जिले में किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी की स्थित नहीं हैं।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एहतियातन समिति स्तरीय केंद्रों से शेष परिवहन प्राथमिकता से कराएं।
केंद्रों पर वाहनों की संख्या बढ़ाएं और शत प्रतिशत परिवहन सुनिश्चित कराएं। जिससे बारिश की स्थिति
में गेहूं भीगने की स्थिति न बने। उन्होंने रिजेक्ट उपज के अपग्रेडेशन की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण कराने के
निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानक
मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण खरीदी की जाएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री
मृणाल मीणा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे,
एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply