top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रमोत्सव के तहत दशहरा मैदान पर आयोजित 40 दिवसीय वाहन मेले का मंगलवार को समापन है।

विक्रमोत्सव के तहत दशहरा मैदान पर आयोजित 40 दिवसीय वाहन मेले का मंगलवार को समापन है।


विक्रमोत्सव के तहत दशहरा मैदान पर आयोजित 40 दिवसीय वाहन मेले का मंगलवार को समापन है। उम्मीद की जा रही है कि इस दिन गुड़ी पड़वा व िहंदू नववर्ष होने से बड़ी संख्या में लोग शुभ मुहूर्त में वाहनों की खरीदी के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अमले द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं, ताकि समय रहते कागजी प्रक्रियाएं पूरी करवाई जा सके। डीलरों को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।

शहर में पहली बार आयोजित इस मेले में वाहन खरीदारों को रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसका लाभ उठाने के लिए पहले ही दिन से ही विभिन्न शहरों से उपभोक्ता मेले में पहुंच रहे हैं। अब तक 15,600 से अधिक वाहन मेले में से बिक चुके हैं। उपभोक्ताओं को 78 करोड़ से अधिक टैक्स की छूट मिली हैं। चूंकि अब मेले के समापन में दो ही दिन बचे है और गुड़ी पड़वा का शुभ मुहूर्त भी कई उपभोक्ताओं ने खरीदी के लिए दिखा रखा है तो माना जा रहा है कि मेले में भीड़ और बढ़ेगी। खरीदी का भी आंकड़ा और बढ़ेगा। इधर, आरटीओ संतोष मालवीय ने सभी वाहन विक्रेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि मेले में से विक्रय होने वाले सभी वाहनों का मोटरयान कर 9 अप्रैल की मध्य रात्रि 12 बजे के पूर्व तक भरना अनिवार्य है। अर्थात मेला अवधि के पश्चात किसी भी वाहन के मोटरयान कर में मेले में से प्राप्त 50प्रतिशत  छूट नहीं मिलेगी। अगर किसी वाहन का कर समय पर नहीं भरा जाएगा तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी डीलर की होगी। यही नहीं ऐसे डीलर जिसके द्वारा वाहन का विक्रय किया गया था और समय पर उसके द्वारा कर जमा नहीं किया जाता है तो उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। संपूर्ण कर जमा करने की जवाबदारी संबंधित डीलर की होगी।

Leave a reply