बढ़ते ट्रैफिक के चलते लालपुर में आरओबी का निर्माण शुरू
सिंहस्थ-2028 और बढ़ते ट्रैफिक लोड के मद्देनजर देवास रोड के लालपुर क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें पिलर का कार्य किया जा रहा है। 25.44 करोड़ की लागत से होने वाले ब्रिज निर्माण से मक्सी रोड व देवास रोड मुख्य मार्गों की सीधी कनेक्टिविटी तो होगी ही पंचक्रोशी मार्ग से भी जुड़ जाएगा। इससे शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक लोड कम हो सकेगा। बड़े और भारी वाहन आंतरिक मार्गों की बजाए ब्रिज से होकर आ-जा सकेंगे। ब्रिज की लंबाई 538 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर रहेगी।
सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं व साधु-संतों को एक रोड से दूसरे रोड पर आने-जाने की अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। देवास रोड या मक्सी रोड पर विशेष मौकों पर ट्रैफिक का लोड बढ़ने या जाम की स्थिति बनने पर ट्रैफिक को लालपुर क्षेत्र से डायवर्ट किया जा सकेगा। सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज का भूमि पूजन लोकसभा चुनाव के पहले किया गया था, जिसका निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। ब्रिज निर्माण से लालपुर क्षेत्र में आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्र विकसित हो सकेंगे, जिसमें स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, होटल तथा रेस्टोरेंट आदि का निर्माण होगा। नया ब्रिज और उसे जोड़ने वाली सड़क आगे जाकर एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाए जा रहे उज्जैन-गरोठ फोरलेन के जंक्शन से हो जाएगी। सेतु निगम ने ब्रिज निर्माण पूरा किए जाने के लिए 18 से 24 माह की अवधि का टारगेट रखा है, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्य तेजी से किया जा रहा है।
ब्रिज में 13 स्पान होंगे। ^ लालपुर क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें पिलर का कार्य किया जा रहा है। 25.44 करोड़ की लागत से ब्रिज निर्माण हो रहा है। इसके बनने से मक्सी रोड व देवास रोड मुख्य मार्गों की सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी। आरके कटारिया, एसडीओ सेतु निगम