युवती के अर्धनग्न शव की नहीं सुलझी गुत्थी
रतलाम में रूपनगर फंटे के पास जावरा-मंदसौर फोरलेन किनारे 2 अप्रैल को अर्धनग्न अवस्था में मृत मिली युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस हत्यारों का पता तलाश करने में जुट गई है।
रविवार को दिनभर पुलिस की टीमों अपने-अपने स्तर पर अंधे कत्ल को सुलझाने में लगी रही, लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है। पुलिस की सुई रतलाम में कोचिंग सेंटर से लेकर युवती के दोस्तों के आसपास घूम रही है।
युवती पिछले 7 माह से रतलाम के सखवाल नगर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शव मिलने के बाद चार दिन तक शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने जावरा में शव को दफना दिया था। लेकिन शनिवार को युवती को तलाश करते हुए भाई धीरेंद्रसिंह राठौर व परिवारजन रतलाम के थाना औद्योगिक पहुंचे। जहां युवती का फोटो दिखाया तो पता चला कि यह तो वही युवती है, जिसका अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। तब पुलिस ने गड्ढा खोद शव को निकाला और परिजनों के सुपूर्द किया। परिजनों ने जावरा में ही शव को अंतिम संस्कार किया।