लोकसभा निर्वाचन 2024: मीडिया मॉनिटरिंग सेल का प्रशिक्षण संपन्न पेड न्यूज, फेक न्यूज एवं विज्ञापन प्रमाणन के संबंध में दी गई जानकारी
उज्जैन 6 अप्रैल- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर
प्रसारित पैड न्यूज , फेक न्यूज और विज्ञापन की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन
और मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। मीडिया सेल में कार्यरत अधिकारियों- कर्मचारियों का
प्रशिक्षण आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागृह में संपन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश
कुमार तिवारी द्वारा पेड़ न्यूज, फेक न्यूज़, राजनीतिक विज्ञापन, सोशल मीडिया व रेडियो चैनल
मॉनिटरिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम 1951 के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण व राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणीकरण पर
भी विस्तार से जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया मॉनिटरिंग के लिए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल
पर कक्ष क्रमांक 123 में मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित की गई है। मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रिंट
,इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित सामग्री की निगरानी की जा रही हैं। आज आयोजित
प्रशिक्षण में एमसीएमसी सदस्य सचिव श्री रोमित उइके, आचार्य विक्रम विश्वविद्यालय सुश्री अलका
व्यास, उपाचार्य विक्रम विश्वविद्यालय श्रीमती अंजली श्रीवास्तव ,सुश्री अंजना पांडे ,विक्रम विश्वविद्यालय
सहित अन्य नियुक्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।