top header advertisement
Home - उज्जैन << हर दर्द अर्थराइटिस का नही होता : चिकित्सक डॉ तन्मय चौधरी

हर दर्द अर्थराइटिस का नही होता : चिकित्सक डॉ तन्मय चौधरी


उज्जैन 06 अप्रैल- शरीर में उठने वाला हर दर्द अर्थराइटिस का नही होता उम्र के साथ साथ
व्यायाम भी जरूरी है। यह बात इंदौर के ख्यात चिकित्सक डॉक्टर तन्मय चौधरी ने कहीं। उज्जैन प्रेस
क्लब, एवं सुप्रसिद्ध आर्थोस्कोपीक एवं खेल की चोट विशेषज्ञ डॉ. तन्मय चौधरी द्वारा स्वास्थ परिचर्चा
परामर्श एवं जाँच शिविर  प्रेस क्लब उज्जैन शनिवार सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया। इस मौके
पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मां सरस्वती एवं भगवान गणेशजी पर पुष्प माला अर्पित कर परामर्श
एवं जांच  शिविर में अपना चेकअप कराते हुए शिविर की शुरुआत करवाई। डॉ तन्मय चौधरी द्वारा
स्वास्थ्य परिचर्चा परामर्श भी दिया गया। संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुरा के द्वारा किया गया।
शिविर में सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक पत्रकार परिवार एवं अन्य लोगों ने भी इसका लाभ
लिया। शिविर में स्वास्थ परामर्श के साथ बोन डेन्सीटी टेस्ट भी सभी का किया गया। शिविर में विशेष
योगदान मुकेश कुमार मालवीय मैनेजर नीरज शर्मा, डॉक्टर अभिषेक चौरसिया, मार्केटिंग टीम रितेश
सिलवाडिया नर्सिंग स्टाफ सहित पत्रकारों का रहा।

Leave a reply