शासन द्वारा उज्जैन शहर हेतु स्पेशल असिस्टेंट में स्वीकृत कार्य अंतर्गत जीवन खेड़ी सिकंदरी मार्ग का कार्य तेज गति से से जारी
उज्जैन- शासन द्वारा उज्जैन शहर हेतु स्पेशल असिस्टेंट अंतर्गत विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसका विगत दिनों भूमिपूजन किया गया था। उपरोक्त स्वीकृत कार्यों पर आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशन एवम् मार्गदर्शन में कार्यवाही जारी है। उपरोक्त कार्यो में से 38.40 करोड़ की लागत से बनने वाले जीवनखेड़ी सिकंदरी मार्ग एमआर 21 का कार्य तेज गति से जारी है