top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर निगम द्वारा रामघाट पर चार फ्लोटिंग फाउंटेन लगाए गए

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर निगम द्वारा रामघाट पर चार फ्लोटिंग फाउंटेन लगाए गए


उज्जैन- नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत पर्यावरण एवं वातावरण को साफ स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थलों पर फाउंटेन लगाए जाने के साथ ग्रीन वर्टिकल वॉल एवं साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार प्राप्त राशि से शिप्रा नदी में ओजोनेशन एवं पानी की शुद्धता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गए थे कि नदी में फ्लोटिंग फाउंटेन लगाए जाए जिसके क्रम में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में क्षिप्रा नदी में फाउंटेन लगाए जाने का कार्य किया गया है। जिससे पानी भी साफ स्वच्छ होगा एवं जलीय जीव जंतु के लिए भी उपयोगी रहेगा।

Leave a reply