top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वीप अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली आयोजन

स्वीप अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली आयोजन


उज्जैन- मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने,
भारत के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने  के उद्देश्य से  जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों परियोजना
उज्जैन-2, परियोजना उज्जैन-1 परियोजना खाचरौद शहर, परियोजना उज्जैन-4 सेक्टर जीवाजीगंज,
महाकाल सेक्टर परियोजना वार्ड-22, वार्ड-33, आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड-1 उन्हेल, आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम
अरोलियाजस्सा, आंगनबाड़ी केंद्र घोंसला महिदपुर-2 पर गत दिवस रंगोली  प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मृणाल मीना ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में मतदाताओं द्वारा
बहुत अधिक संख्या में उत्साहित होकर भाग लिया गया। रंगोली के माध्यम से &#39;मतदान हमारा अधिकार&#39;,
&#39;सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो&#39; संदेशों, महिला मतदाता व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए का
प्रसार-प्रचार किया गया।

Leave a reply