गेहूं की समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी में गड़बड़ियां का मामला सामने आया हैं
उज्जैन- गेहूं की समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी में गड़बड़ियां का मामला सामने आया हैं। समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं की खरीदी में गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बड़नगर के ग्राम मकड़ावन में खरीदी केंद्र अंजली स्वसहायता समूह और सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक एक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अमानक खरीदी करना पाया गया। कार्रवाई करने और उन्हें खरीदी से हटाने के निर्देश दिये गये है।