top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में बकरा चोरी का हैरान कर देने वाल एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

उज्जैन में बकरा चोरी का हैरान कर देने वाल एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।


उज्जैन में बकरा चोरी का हैरान कर देने वाल एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कार से आए कुछ लोग बकरे को खाने का लालच देकर पास बुलाते है। इसके बाद जैसे ही बकरा कार के पास आता है वैसे ही बकरे को कार में डालकर रफूचक्कर हो जाते है।

उज्जैन में बकरा चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें अज्ञात लोगों ने मात्र 1:41 मिनट में बकरे चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामला शुक्रवार का है जिसमें सफ़ेद वैगेनार कार क्रमांक MP13F5977 से आए चोरो ने पहले बिस्किट देकर बकरे को अपने पास बुलाया, जैसे ही बकरा कार के पास आता है उसी समय कार में पीछे की और बैठा कोई व्यक्ति बकरे को खींचकर अपने कार में डालकर रफूचक्कर हो जाता है। बकरा चोरी की रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं कराई गई है, और ये भी पता नहीं चल पाया है कि घटना किस क्षेत्र की है।

Leave a reply