top header advertisement
Home - उज्जैन << कुलपति ने कर्मचारियों और शिक्षक की 7 व 9 अप्रैल की छुट्टी निरस्त की

कुलपति ने कर्मचारियों और शिक्षक की 7 व 9 अप्रैल की छुट्टी निरस्त की


दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा को होगा, ​इसे लेकर विक्रम विश्वविद्यालय में तैयारियां चल रही है। कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय ने दीक्षांत समारोह के चलते शिक्षकों व कर्मचारियों की 7 अप्रैल रविवार व 9 अप्रैल मंगलवार की छुट्टी निरस्त कर दी है।

7 अप्रैल रविवार को भी विश्वविद्यालय खुला रहेगा व सभी शिक्षक व कर्मचारी दीक्षांत समारोह की तैयारी के चलते ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं 9 अप्रैल मंगलवार को गुड़ी पड़वा की शासकीय छुट्टी है। कुलपति ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर कहा है कि दोनों दिन उक्त सार्वजनिक अवकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी शिक्षक व कर्मचारियों के लिए निरस्त किए जाते हैं। इधर, शुक्रवार को कुलपति प्रो. पांडेय ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विवि में दौरा किया। कहां मंच रहेगा व कितने लोग वहां बैठेंगे, सभी व्यवस्था देखी गई। विश्वविद्यालय में रंगरोगन भी किया जा रहा है व रविवार से साज-सज्जा की शुरुआत होगी। कुलपति ने कहा कि समारोह की तैयारी अंतिम चरणों में है व भारतीय संस्कृति के अनुरूप समारोह होगा।

Leave a reply