कलेक्टर ने निरीक्षण किया तो मिली गड़बड़ियां
समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं की खरीदी में गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं। शुक्रवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बड़नगर के ग्राम मकड़ावन में खरीदी केंद्र अंजली स्वसहायता समूह और सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक एक का निरीक्षण किया तो अमानक खरीदी करना पाया। ऐसे में उन्होंने अंजली स्वसहायता समूह के विरुद्ध कार्रवाई करने और उन्हें खरीदी से हटाने के निर्देश दिए। वहीं पलसोदा केंद्र पर बिना छना और पंखा लगाए गुणवत्ता विहीन खरीदी पर समिति प्रबंधक को निलंबित करने तथा सर्वेयर के विरुद्ध एफआईआर करवाने के निर्देश दिए।
सबसे पहले कलेक्टर बड़नगर के ग्राम चिकली के खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पहुंचे। उन्होंने केंद्र पर पर्याप्त छांव न होने पर टेंट लगाकर पर्याप्त छांव करवाने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। उन्होंने यहां खरीदी गई उपज की बोरियों में से सेंपल की जांच कर खरीदी की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने केंद्र पर पंखे की व्यवस्था के लिए भी कहा।
इसके बाद कलेक्टर खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति ग्राम बडेनी पहुंचे। उन्होंने यहां किसानों से चर्चा कर जानकारी ली कि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही। उन्होंने मौके पर उपस्थित उपार्जन संबंधी अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कहा। खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पलसोदा क्रमांक 2 का भी निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।