गेहूं चोरी के शक में डंडे से पिटाई
उज्जैन में गेहूं चोरी के शक में दो लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई। एक ट्रांसफोर्ट कंपनी के मैनेजर ने अपने ही दो कर्मचारियों को लाठी से पीटा। उनसे सिर पर जूते रखवाए। इतना ही नहीं नाक भी रगड़वाई।
ये घटना 3 अप्रैल को नीलगंगा थाना क्षेत्र के जीवनखेड़ी की बताई जा रही है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। माहेश्वरी रोड लाइन्स के तीन जगह आफिस हैं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन। उज्जैन में नागदा रोड पर जीवनखेड़ी में ऑफिस है।
लगातार डंडे मारे, जान से मारने की धमकी दी
एक पीड़ित कंपनी में ड्राइवर है। उसकी उम्र 22 साल है। वह विदिशा का रहने वाला है। जबकि दूसरा पीड़ित बुजुर्ग है। ये दोनों माहेश्वरी रोड लाइन्स नाम की कंपनी के कर्मचारी है। इन्हें पीटने वाला आरोपी कंपनी का मैनेजर उत्तम डांगी है। उसने अपने दोनों कर्मचारियों को डंडे से पीटा। जान से मारने की धमकी दी। एक अन्य व्यक्ति बचाने आया तो उसे रोक कर दोनों की पिटाई करता रहा।
इस दौरान आरोपी ने युवक का गला भी दबाया। वह मैनेजर से छोड़ने की गुहार लगाता रहा और आगे से ऐसा नहीं करने की बात भी कहता रहा। आरोपी मैनेजर इनसे पूछ रहा था कि कहां, कितना माल बेचा। मनासा में कितना बेचा। यहां क्यों बेचा, किसकी गलती है?