श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज उर्दूपुरा का चलसमारोह 9 अप्रैल को निकलेगा - महर्षि गौतम जयंती पर समाज जनों का होगा सम्मान
उज्जैन- गुर्जर गौड़ ब्राह्मण उर्दूपुरा का चल समारोह 9 अप्रैल को समाज की धर्मशाला से निकलेगा। महर्षि गौतम जयंती पर समाजजन गौरव यात्रा के रूप में उर्दूपुरा से शाम 5 बजे गौरव यात्रा निकालेंगे। यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया यात्रा में पुरुष सफेद रंग व महिला मेहरून रंग के परिधान में निकलेंगे। यात्रा में बैंड, ढोल, बग्घी व ध्वज के साथ बड़ी संख्या में समाजजन पैदल शामिल होंगे। यात्रा के पश्चात धर्मशाला में समाज के नवजात बच्चों की ढूंढ की रस्म की जाएगी। इसके पश्चात समाज के बुजुर्गों, वरिष्ठों का सम्मान कार्यकारिणी द्वारा किया जाएगा। समापन में श्री बालाजी महाराज की आरती की जाएगी व सहभोज होगा। समस्त कार्यक्रमों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण न्यास उर्दूपुरा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ ने किया है।