पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव स्थलों पर दुकान लगाने एवं समन्वय के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन 05 अप्रैल- जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बकाई ने पंचक्रोशी यात्रा के प्रत्येक
पड़ाव व उप पड़ाव स्थल पर यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिये आवश्यक खाद्य एवं अन्य आवश्यक
सामग्रियों की व्यवस्था हेतु लगाई जाने वाली दुकानों की मॉनीटरिंग और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से
समन्वय करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। गौरतलब है कि पंचक्रोशी यात्रा आगामी 3 मई से
7 मई के मध्य संपन्न होना है।
आदेश के तहत करोहन, पिंगलेश्वर, नलवा और उंडासा में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी उज्जैन
ग्रामीण श्री सीएस बारोड़ और अंबोदिया, कालियादेह और जैथल में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी घट्टिया सुश्री
वन्दना बबेरिया की ड्यूटी लगाई गई है। आदेश के तहत उपरोक्त अधिकारीगण प्रत्येक पड़ाव पर यात्रा
प्रारम्भ होने के पूर्व सेवा सहकारी संस्थाओं से दुकान लगवाने की व्यवस्था करेंगे और की गई कार्यवाही से
जिला आपूर्ति नियंत्रक को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।