मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण अच्छे से दिया जाएं: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह प्रशिक्षण के बाद मतदान कर्मियों की परीक्षा अवश्य लें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
उज्जैन 5 अप्रैल- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक
मतदान कर्मियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज और माधव साइंस कॉलेज उज्जैन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को माधव साइंस कॉलेज और
पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मास्टर ट्रेनर्स द्वारा
दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं प्रशिक्षण कक्ष में मतदान कर्मियों के साथ बैठकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता को
परखा। इसके बाद उन्होंने स्वयं ईवीएम मशीन हैंडल कर मतदान कर्मियों को ईवीएम संचालन के संबंध में
जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतदान कर्मियों का ज्यादा से ज्यादा हैंड ऑन प्रैक्टिस
ईवीएम मशीनों पर कराई जाए। ताकि ईवीएम का संचालन में मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की
कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन और पी 1 अधिकारियों का प्रशिक्षण के बाद टेस्ट अवश्य
लिया जाए, जिससे सभी का प्रदर्शन ईवीएम मशीन हैंडलिंग में अच्छा रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में ईवीएम मशीन पर ज्यादा से ज्यादा
मतदान कर्मियों की प्रैक्टिस ईवीएम मशीन का पावर पैक बदलने , एरर 2.1 से 2.14 का निराकरण करने,
और सेक्टर व रिटर्निंग ऑफिसरों से पूर्ण रूप से समन्वय रखने ताकि मतदान के समय कोई परेशानी ना
हो।
उल्लेखनीय की लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को उज्जैन जिले में 9225
अधिकारी कर्मचारी मतदान कराएंगे । इसमें 2333 पीठासीन अधिकारी, पी 1 में 2310 पी 2 में 2296 पी
3 में 2286 मतदान संपन्न कराएंगे। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री महेंद्र सिंह कवचे भी मौजूद रहें।