बेहतर विजन के साथ के पूरी गंभीरता से काम करें : कमिश्नर उज्जैन श्री गुप्ता कमिश्नर उज्जैन श्री गुप्ता ने की उज्जैन विकास प्राधिकरण के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा
उज्जैन 05 अप्रैल- कमिश्नर उज्जैन एवं अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री संजय गुप्ता
ने शुक्रवार को यूडीए कार्यालय उज्जैन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बैठक कर उज्जैन विकास
प्राधिकरण के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी यूडीए श्री संदीप सोनी द्वारा
बैठक में विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान की जानकारी दी गई।
बैठक में कमिश्नर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता
प्रभावशील है। ऐसे में कोई भी नए कार्य, निर्माण कार्य या अन्य योजनाएं संचालित ना की जाए लेकिन
आचार संहिता के पूर्व से ही जारी स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों को ना रोके। उज्जैन विकास प्राधिकरण
बेहतर विजन के साथ पूरी गंभीरता से कार्य करें। टीमवर्क का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करें। किसी भी प्रकार
की समस्या होने पर उसे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि उनका त्वरित निराकरण हो सके।
सीईओ उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री सोनी ने बैठक में उज्जैन मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों की
प्रगति और उससे आगामी समय में उज्जैन के विकास में भूमिका के संबंध में जानकारी दी। कमिश्नर श्री
गुप्ता ने फाइनल टाउन डेवलपमेंट स्कीम, प्रमुख मास्टर प्लान मार्गों की भी समीक्षा की। साथ ही श्री
महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल , गणेश मंडपम, टनल इत्यादि के मार्बल और क्लीडिंग कार्य की भी
समीक्षा की। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और प्रशासनिक संरचना
की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों के एक्सटेंशन के संबंध में सामान्य
प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन लिया जाएं। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री नीरज पांडे सहित अन्य अधिकारी
कर्मचारी उपस्थित रहें।