मानसून पूर्व तैयारी होमगार्ड / एसडीईआरएफ जवानो को दिया जा रहा प्रशिक्षण
उज्जैन- मानूसन पूर्व तैयारी हेतु आगामी 06 अप्रैल तक लगातार होमगार्ड/एसडीईआरएफ जवानों को शिप्रा नदी में लालपुल पर बोट हैण्डलिंग एवं ठीपठायविंग व तैराकी का प्रशिक्षण होमगार्ड/एसठीईआरएफ जिला सेनानी श्री सतोष कुमार जाट के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। वर्षाकाल के दौरान पिछले वर्ष 2023 में उज्जैन जिले में आयी भयानक बाढ के चलते नये बोट हैण्डलर एवं डीप ड्रायवर तैयार किये जा रहे है। डीआरसी एवं एसडीईआरएफ जवानों के अतिरिक्त थानो एवं बगला गार्ड डियूटी में लगे होमगार्ड जवानों को भी प्रशिक्षित कर वर्षाकाल में डियूटी हेतु तैयार किया जा रहा है। ताकी जिले में उपलब्ध सम्पूर्ण बल पूर्ण क्षमता के साथ वर्षा काल के दौरान उपयोग किया जा सके।
मानसून पूर्व तैयारी के संबंध में जिला सेनानी महोदय द्वारा मीटिंग ली गई एवं मीटिंग में दिये गये निर्देशों के पालन में सभी आमदा उपकरणों को आपरेट करने के लिए जवानो को प्रशिक्षित कर आपदा उपकरणों की क्षमता का आकलन किया जा रहा है। मरम्मत योग्य उपकरणों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत हेतु उपाय किये जा रहे है।