लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 9 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान करायेंगे
उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 मई को उज्जैन जिले में 9225 अधिकारी
कर्मचारी मतदान कराएंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों हुए प्रथम रेंडमाइजेशन में 125 प्रतिशत
अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। इसमें 2333 पीठासीन अधिकारी, पी-1 में 2310, पी-2
में 2296, पी-3 में 2286 इस प्रकार कुल 9225 अधिकारी कर्मचारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया
है।