व्यापार मेले में अब तक 15669 गाड़िया बिकी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन में भी ग्वालियर की तर्ज पर 1 मार्च से विक्रम व्यापार मेला शुरू हुआ। दशहरा मैदान पर 8 हेक्टेयर भूमि पर लगे मेले में 35 दिनों में अब तक 15669 गाड़िया बिक चुकी है , उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह मुताबिक मेले में दो पहिया, चार पहिया, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हल्के कमर्शियल वाहनों की खरीदी पर रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसमें कीमत की कोई लिमिट नहीं है। इसलिए प्रदेश भर से लोग इस मेले में गाड़िया खरीदने के लिए पहुंच रहे है। व्यापार मेले में उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है इसलिए अब तक 15569 गाड़ियों की खरीदी पर लोगो को 78 करोड़ 31 हजार 403 रुपए की छूट मिल चुकी है वहीं इतना ही टेक्स आरटीओ में जमा हुआ है।
अभी भी रोजाना सेकड़ो गाड़िया बिक रही है। हालत ये है की रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ पर लम्बी-लम्बी कतार लगी हुई है।