उज्जैन के खाचरौद में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने 10 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। चार लोगों को हिरासत में लिया है
उज्जैन के खाचरौद में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने 10 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक महिला और एक पुरुष के साथ दो नाबालिग भी शामिल हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दोनों बच्चे चोरी करते नजर आ रहे हैं।
चोरी के खुलासा करने वाली टीम को उज्जैन आईजी ने 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने चोरी गए माल से भी अधिक चांदी जब्त की है।
खाचरोद में अन्नपूर्णा मार्ग पर महेंद्र पिता माणकलाल नागदा की ज्वैलर्स की दुकान है। गुरुवार अल सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने महेंद्र नागदा को फोन लगाकर सूचित किया था कि आप दुकान आ जाओ। शटर टुटा हुआ है। महेंद्र जब दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर सभी सामान अस्त - व्यस्त पड़ा था। तिजोरी भी टूटी हुई थी। ग्राहकों के गिरवी रखे चांदी के आभूषण, चांदी के नए आभूषण, सोने की अंगूठी, टॉप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले।
पुलिस को पता लगा कि अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर और तिजोरी तोड़कर चांदी के 21 किलो 990 ग्राम वजनी 17 लाख 30 हजार रुपए के आभूषण और सोना करीब 28 ग्राम कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए सहित कुल 20 लाख का सामान चोरी हो गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम खाचरौद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरौद में आने जाने वाले मार्ग पर लगे CCTV केमरे खंगालने में तथा दूसरी टीम आसपास हुए अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड़ में तथा पुलिस की तीसरी टीम नागदा शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की तलाश एवं धरपकड हेतु रवाना की गई।