विक्रम नाट्य समारोह के चौथे दिन गौरव भारद्वाज निर्देशित ’हमारे राम’ का मंचन हुआ
उज्जैन- विक्रम नाट्य समारोह के चौथे दिन गौरव भारद्वाज निर्देशित ’हमारे राम’ का मंचन हुआ। शहर के कालिदास अकादमी के बहिरंग मंच पर नाट्य प्रस्तुति में आशुतोष राणा रावण की भूमिका में दिखाई दिये। आशुतोष राणा ने शिव तांडव सुनाया। आशुतोष राणा ने रावण की भूमिका दिखाई दिये।