top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृत विश्वविद्यालय में बीती रात चोरी की घटना:विश्वविद्यालय के दो भवन के चार ताले तोड़कर इलेक्ट्रिक सामान चुरा ले गए

संस्कृत विश्वविद्यालय में बीती रात चोरी की घटना:विश्वविद्यालय के दो भवन के चार ताले तोड़कर इलेक्ट्रिक सामान चुरा ले गए


उज्जैन शहर के विश्वविद्यालय चोरों के निशाने पर है। बीते 5 दिन पहले विक्रम विश्वविद्यालय के सतत् शिक्षा अध्ययनशाला में दो महिला चोरो ने एलईडी सहित फाईल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। यह गुत्थी अभी सुलझी भी नही है कि बीती रात महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में चोरो ने दो भवन के चार ताले तोड़कर यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। विश्वविद्यालय के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से घटना में कितने लोग सामने थे यह सामने नही आया है।

पिछले दिनों शनिवार की सुबह करीब सवा चार बजे विक्रम विश्वविद्यालय के सतत शिक्षा अध्ययनशाला में दो महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यहां से महिला चोर एक एलईडी के साथ ही फाइलों में दबे कागजात ले जाते हुए सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है। मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है कि देवास रोड अभिलाषा कॉलोनी के सामने स्थित महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दो भवन में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 4 ताले चटका दिए। सुबह विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले ताले टूटे हुए देखे तो कुलपति और कुल सचिव को चोरी की सूचना दी।

कुलपति प्रो. विजय कुमार सी.जी. ने बताया कि गुरूवार को सुबह सूचना मिलने के बाद योग भवन व पुराने प्रशासनिक कार्यालय के दो कक्षों के तले काटे पाए गए है। चोर यहां से इनवर्टर की बड़ी बैटरी ले जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बेटरी भारी होने के कारण वहीं छोड़ गए। इसके अलावा एक अन्य कक्ष से माइक सिस्टम का एमप्लीफायर और कंप्यूटर का प्रिंटर गायब है। हालांकि चोरों ने कीमती चीज होने के अंदेशा में ऑफिस में रखी अलमारी के ताले भी तोड़े है, लेकिन अलमारी में केवल कागज और फाइल ही रखे हुए थे।

चोरी की घटना की जानकारी नागझीरी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुछ जगह निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके कारण पुराने प्रशासनिक विभागों में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइन भी कटी हुई है। सुरक्षा के लिए यहां पर तीन शिफ्ट में तीन गार्ड मुख्य गेट पर रहते हैं। संभावना है कि पीछे की ओर तार फेंसिंग से बदमाश निकालकर ऑफिस और योग भवन तक पहुंचे थे। कुछ सामान चोरी हुआ है।

Leave a reply