जिले में बढ़ाए पाइंट, शहर में 57 वाहन चालकों पर कार्रवाई
आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण पुलिस द्वारा शहर सहित पूरे जिले में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग पाइंट की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान बगैर नंबर प्लेट, राजनीतिक दलों के चिह्न लगी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट पहले आैर पर्याप्त दस्तावेजों के नहीं होने के अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उज्जैन पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने पर 57 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 20,100 रुपए का शमन शुल्क शासन कोष में जमा कराया।
21 स्थाई वारंटियों के वारंट तामील कराए एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करवाए जाने, अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से गश्त/वाहन चैकिंग कर बदमाशों, फरारी, इनामी, स्थाई वारंटियों, जिला बदर उल्लंघन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में उज्जैन जिले के अलग-अलग थानों की टीम द्वारा कुल 21 स्थाई वारंटियों की तामिली की जाकर वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।