चांदी लेकर जा रहे व्यापारी से वाहन चैकिंग के दौरान चांदी जप्त की
चिमनगंज थाना क्षेत्र में आगर-मालवा जिले के सुसनेर का एक सराफा व्यापारी अपने साथी के साथ बिना नंबर की बुलेट से 9.65 किलोग्राम वजनी चांदी के कड़े लेकर जा रहा था। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा आैर चांदी जब्त की। हालांकि इसके बिल प्रस्तुत करने पर गुरुवार शाम उसे वापस जब्त चांदी के कड़ों की सुपुर्दगी दे दी गई।
चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल के नेतृत्व में मकोड़िया आम चौराहे पर देर रात वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर की बुलेट पर दो लोग बैठे िदखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपना नाम विजेंद्र पिता राजकुमार सोनी निवासी राठिका मंदिर सराफा बाजार, सुसनेर आैर अमन पिता गोपाल सोनी बताया। उनके पास एक झोला था, जिसे पुलिस ने चैक किया तो उसमें से 9 किलो 65 ग्राम वजनी 35 नग पोली कड़े निकले। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। पूछताछ में वह चांदी के इन आभूषण को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके आैर न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। जिस पर दोनों को पुलिस थाने लेकर आई आैर एफएसटी टीम द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई। हालांकि गुरुवार को व्यापारी ने जब्त किए चांदी के आभूषण के बिल प्रस्तुत कर दिए। इसके बाद उसे जब्त चांदी के कड़ों की सुपुर्दगी दे दी गई।