top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर की कई कॉलोनियों में लोग अज्ञात बदमाशों द्वारा कारों के कांच फोड़ने की घटना से परेशान हैं।

शहर की कई कॉलोनियों में लोग अज्ञात बदमाशों द्वारा कारों के कांच फोड़ने की घटना से परेशान हैं।


 

शहर की कई कॉलोनियों में लोग अज्ञात बदमाशों द्वारा कारों के कांच फोड़ने की घटना से परेशान हैं। अधिकांश मामले तो ऐसे हैं, जिसमें लोग पुलिस को शिकायत ही नहीं करते। इस तरह की अधिकांश वारदातें नशा करने वाले बदमाशों आैर उत्पातियों द्वारा की जा रही है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में अब पत्थर फेंककर कारों के कांच फोड़े गए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि दो महीने के भीतर एक ही क्षेत्र आैर जगह पर कांच फोड़ने की यह तीसरी घटना है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र में मोहननगर स्थित अंबे माता मंदिर के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात कांच फोड़ने की यह घटना हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक बदमाश पहले बंद पड़ी दुकान के ओटले पर बैठा नजर आ रहा है आैर कुछ देर बाद वह बड़ा पत्थर कार के कांच पर मारता दिखाई दे रहा है। यहां खड़ी अजय शर्मा आैर संजय शर्मा की कार के कांच फोड़े गए। मोहननगर निवासी मेडिकल व्यवसायी अजय शर्मा ने बताया रात में उनकी आैर उसके भाई संजय की कार घर के ही बाहर खड़ी थी। इसके कांच बदमाश ने पत्थर फेंककर फोड़ दिए। उनके एक कर्मचारी ललित साहू की कार भी वहीं खड़ी थी। इस कार पर भी बदमाश ने पत्थर फेंके लेकिन पत्थर कांच पर नहीं लग पाया, किंतु पत्थर लगने से बोनट सहित कार का अन्य हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अजय शर्मा ने बताया िक एक महीने पहले भी उनके भाई संजय की कार का कांच किसी बदमाश ने पत्थर मारकर फोड़ दिया था। दो महीने पहले भी इसी क्षेत्र में कारों के कांच फोड़ने की घटना हुई थी। अजय एवं संजय शर्मा ने चिमनगंज थाना पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांच फोड़ने वाले बदमाश की जानकारी एकत्रित करना शुरू की है। प्रारंभिक जानकारी में यह पता चला है कि बदमाश राजीवनगर क्षेत्र में कहीं रहता है आैर क्षेत्र में नशा करके घूमता है।

ऐसी घटना करने वाले को पहले भी पकड़ा था शहर में इसके पहले भी बदमाशों द्वारा कारों के कांच फोड़ने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। महानंदानगर, नानाखेड़ा, वसंत विहार, तिरुपति ड्रीम्स, हाटकेश्वर, रेलवे स्टेशन, देवासगेट, ढांचा भवन सहित अन्य कॉलोनियों में कार सहित वाहनों के कांच फोड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकांश घटनाओं में पुलिस को रात में नशा कर घूमने वाले लोगों पर ही शक है। कुछ दिन पहले ही चिमनगंज थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार भी किया था, जो देवासगेट आैर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कारों के कांच फोड़ता था आैर लोगों को धमकाता था।

 

Leave a reply