top header advertisement
Home - उज्जैन << बाइक पर जा रहे थे दो युवक, पुलिस ने रोककर जांच की तो मिली 9 किलो चांदी

बाइक पर जा रहे थे दो युवक, पुलिस ने रोककर जांच की तो मिली 9 किलो चांदी


बाइक पर जा रहे थे दो युवक, पुलिस ने रोककर जांच की तो मिली 9 किलो चांदी

 लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से वाहनों की जांच शुरू कर दी है।  आगर रोड मकोड़ियाआम नाके पर बाइक पर जा रहे सुसनेर निवासी दो युवकों को जांच के लिए रोका था। दोनों के कब्जे से पुलिस ने नौ किलो चांदी बरामद की है। दोनों के पास चांदी से संबंधित बिल नहीं थे। इस पर पुलिस ने चांदी जब्त कर ली है।


पुलिस ने बताया कि  देर रात को आगर रोड पर मकाेड़ियाआम नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बगैर नंबर की बुलेट पर दो युवक जा रहे थे। पुलिस ने जांच के लिए रोका तो युवकों ने अपने नाम विजेंद्र पुत्र राजकुमार सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी सुसनेर आगर मालवा, अमन पुत्र गोपाल सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी राठिका मंदिर सराफा बाजार सुसनेर बताया।


पुलिस ने युवकों के पास रखे झोले की जांच की तो उसमें चांदी के आभूषण रखे थे। जिनका वजन करीब नौ किलो था। जेवरात के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर उसे जब्त कर लिया गया है। युवकों ने चांदी का कच्चा बिल पुलिस को बताया था। हालांकि पुलिस ने इसके बाद भी चांदी के आभूषण व वाहन जब्त कर लिए हैं। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply