top header advertisement
Home - उज्जैन << मरीज की मौत का मामला दवाखाना संचालक पर कार्रवाई नहीं की, कोर्ट ने समन जारी किया

मरीज की मौत का मामला दवाखाना संचालक पर कार्रवाई नहीं की, कोर्ट ने समन जारी किया


मक्सी रोड स्थित नवजीवन दवाखाना पर इलाज कराने गए मरीज की मौत के मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले में परिजनों ने कार्रवाई के लिए न्यायालय की शरण ली थी।

मामले में कोर्ट ने कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा समेत सीएमएचओ को पार्टी बनाया है व जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों गलत इलाज से मरीज की मौत हुई थी व उक्त मामले को संबंधित परिवार द्वारा कोर्ट में गुहार लगाई गई। मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण कोर्ट ने संज्ञान लिया और समन जारी किया। इस संदर्भ में सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने बताया कि कार्रवाई के बारे में पता कर बता पाऊंगा। चूंकि यह मेरे कार्यकाल का मामला नहीं है।

Leave a reply