top header advertisement
Home - उज्जैन << मानसून पूर्व तैयारी होमगार्ड / एसडीईआरएफ जवानो को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मानसून पूर्व तैयारी होमगार्ड / एसडीईआरएफ जवानो को दिया जा रहा प्रशिक्षण



मानूसन पूर्व तैयारी हेतु दिनांक 01 अप्रेल 2024 से 06 अप्रैल 2024 तक लगातार होमगार्ड/एसडीईआरएफ जवानों को शिप्रा नदी में लालपुल पर बोट हैण्डलिंग एवं ठीपठायविंग व तैराकी का प्रशिक्षण होमगार्ड/एसठीईआरएफ जिला सेनानी श्री सतोष कुमार जाट के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। वर्षाकाल के दौरान पिछले वर्ष 2023 में उज्जैन जिले में आयी भयानक बाढ के चलते नये बोट हैण्डलर एवं डीप ड्रायवर तैयार किये जा रहे है। डीआरसी एवं एसडीईआरएफ जवानों के अतिरिक्त थानो एवं बगला गार्ड डियूटी में लगे होमगार्ड जवानों को भी प्रशिक्षित कर वर्षाकाल में डियूटी हेतु तैयार किया जा रहा है। ताकी जिले में उपलब्ध सम्पूर्ण बल पूर्ण क्षमता के साथ वर्षा काल के दौरान उपयोग किया जा सके।

मानसून पूर्व तैयारी के संबंध में जिला सेनानी महोदय द्वारा मीटिंग ली गई एवं मीटिंग में दिये गये निर्देशों के पालन में सभी आमदा उपकरणों को आपरेट करने के लिए जवानो को प्रशिक्षित कर आपदा उपकरणों की क्षमता का आकलन किया जा रहा है। मरम्मत योग्य उपकरणों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत हेतु उपाय किये जा रहे है।

वर्षा ऋतु के दौरान प्रत्येक वर्ष की तरह जिला कार्यालय में ईमरजेंसी ओपरेटिंग सेटर बनाया जायेगा साथ ही जिले स्तर पर क्वीक रिस्पोंस टीम, तैयार की जावेगी। चिन्हित बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 09 डीआरसी. के साथ मुख्यालय स्तर पर 01 ई ओ.सी सेटर, 03 क्यूआरटी 01 डीजी रिर्जव टीम, 01 डिवीजनल रिर्जव टीम, 01 डिस्ट्रिक्ट रिर्जव टीम का गठन किया जावेगा ताकी तत्काल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य किया जा सकें।

Leave a reply