top header advertisement
Home - उज्जैन << निजी स्कूल संचालकों को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दी हिदायत विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अनावश्यक पुस्तकें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य न करें फ्लाइंग स्क्वाड टीम करेगी जांच स्कूल संचालकों को पुस्तकें, फीस, यूनिफॉर्म सहित अन्य दिशा निर्देशों के संबंध में दी गई जानकारी निर्देशों के उल्लंघन पर की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई

निजी स्कूल संचालकों को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दी हिदायत विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अनावश्यक पुस्तकें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य न करें फ्लाइंग स्क्वाड टीम करेगी जांच स्कूल संचालकों को पुस्तकें, फीस, यूनिफॉर्म सहित अन्य दिशा निर्देशों के संबंध में दी गई जानकारी निर्देशों के उल्लंघन पर की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई


उज्जैन 4 अप्रैल- सभी निजी स्कूल संचालक व प्राचार्य विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को
अनावश्यक रूप से अनाधिकृत पब्लिशर्स की पुस्तकें और यूनिफॉर्म खरीदने के बाध्य न करें। जिला स्तरीय
समिति के अनुशंसा के बिना विद्यालय की फीस में भी वृद्धि न की जाए। बच्चों के हित में जिला
प्रशासन दिशा निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। फ्लाइंग स्क्वाड  टीम द्वारा लगातार
पुस्तक विक्रेता दुकानों की जांच की जाएगी। आमजन इस संबंध में अपनी शिकायत कमाण्ड कंट्रोल रूम के
दूरभाष क्रमांक 0734/ 2520711 पर कर सकेंगे। निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित स्कूल संचालक के
विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी निजी स्कूल
संचालकों को दिए हैं। गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों को
स्कूल शिक्षा विभाग  व धारा 144 के तहत जारी दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन, एसडीएम उज्जैन दक्षिण श्री अर्थ जैन, एसडीएम उत्तर श्री
एल एन गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Leave a reply