top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 9 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान करायेंगे पीठासीन अधिकारी और पी-1 अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 9 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान करायेंगे पीठासीन अधिकारी और पी-1 अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न


उज्जैन 04 अप्रैल- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 मई को उज्जैन जिले में 9225 अधिकारी
कर्मचारी मतदान कराएंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों हुए प्रथम रेंडमाइजेशन में 125 प्रतिशत
अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। इसमें 2333 पीठासीन अधिकारी, पी-1 में 2310, पी-2
में 2296, पी-3 में 2286 इस प्रकार कुल 9225 अधिकारी कर्मचारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया
है।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत गुरूवार को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय और माधव विज्ञान
महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारी और पी-1 अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिकारियों को अभिलिखित मतों का लेखा, मतदान मशीन के अनुसार
अभिलिखित मतों की संख्या, उन मतदाताओं की संख्या जिनको नियम 49त के तहत निविदत्त मतपत्र
जारी किये गये। कागज की सीलों का लेखा और ईवीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण
में पांच चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रथम चरण में सामग्री प्राप्ति एवं जांच, द्वितीय
चरण में मतदान केन्द्र पर पहुंचने व एक दिवस पूर्व की कार्यवाहियां, तृतीय चरण में मतदान के दिन
मॉकपोल, चतुर्थ चरण में वास्तविक मतदान के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियां एवं विशेष परिस्थितियां
और पांचवे चरण में मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदाता के हाथ में अमिट स्याही लगाने के बारे में जानकारी दी गई कि मतदाता के बांये हाथ की
तर्जनी में अमिट स्याही लगाई जायेगी। यदि बांये हाथ की तर्जनी न हो तो उसकी ऐसी किसी भी उंगली
पर अमिट स्याही लगाई जाये जो उसके बांये हाथ में हो। बांया हाथ न होने की स्थिति में यही प्रक्रिया
दांये हाथ में सम्पन्न की जाये। अमिट स्याही लगाने के तरीके के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण में कंट्रोल युनिट में पॉवर पेक बदलने के बारे में बताया गया कि यदि किसी समय कंट्रोल
युनिट में चेंज बैटरी टू सीयू डिस्प्ले होता है तो सीयू का स्वीच ऑफ कर सीयू का पॉवर पेक बदलें। पॉवर
पेक बदलकर पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट का भाग-2 पूर्ण किया जाये। साथ ही मतदान प्रक्रिया को
सुचारू रूप से चलने दिया जाये। इसी प्रकार वीवीपेट में पॉवर पेक बदलने और मॉकपोल के दौरान
ईवीएम-वीवीपेट को बदलने, वास्तविक मतदान के दौरान सिर्फ वीवीपेट के खराब होने, बीयू या सीयू के
खराब होने, वीवीपेट एरर, ईवीएम के भाग, ईवीएम को कनेक्ट करने तथा ईवीएम-वीवीपेट से सम्बन्धित
समस्याओं और समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी
और पी-1 अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

Leave a reply