दीपोत्सव कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारियां शुरू
उज्जैन- 09 अप्रैल हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर क्षिप्रा के पावन तट पर 05 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे इसके लिए नगर पालिक निगम द्वारा प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है, घाटोे पर दीप प्रज्वलन के लिए चार सेक्टर में विभाजित किया गया है साथ ही दीप रखने के लिए ब्लॉक बनाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। ग्राण्ड होटल पर दीपक, तेल की बोतल एवं अन्य सामग्रीयों का एकत्रिकरण भी प्रारंभ हो चुका है। गुड़ी पड़वा पर क्षिप्रा के पावन तट पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए नगर निगम द्वारा प्रांरभिक तैयारीयां शुरू करते हुए घाटों का धुलाई कार्य करवाया जा रहा है वही घाटों का आवश्यक संधारण एवं रंगाई पुताई का कार्य भी करवाया गया है। घाटों पर दीपक जमाने के लिए ब्लॉक बनाए गए है एक ब्लॉक में 225 दीप रखे जाएंगे, घाटों को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है। दीपोत्सव से संबंधित सामग्रीयों दीपक, तेल, माचीस, मोमबत्ती, कपूर, बांस की किमची इत्यादी का संग्रहण ग्राण्ड होटल पर किया गया है। इन सामग्रियों को निर्धारित ब्लॉक अनुसार बॉक्स में पैक कर घाटों पर पहुंचाया जाएगा।