निगम आयुक्त ने की दीपोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं रखी जाएगी
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा गुड़ी पड़वा पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा निगम अधिकारियों के साथ की गई एवं निर्देशित किया कि गर्मी से बचाव के लिए घाटों पर पर्याप्त पेयजल एवं अन्य व्यवस्था के साथ ही चिकित्सीय टीम उपस्थित रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं दीपोत्सव कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित होगा एवं लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाए इसके लिए फ्लेक्स एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए। फायर सेफ्टी के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध रहे, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए। दीप प्रज्वलन के लिए घाटों को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है सभी सेक्टर में उपस्थित वालेंटियर्स के लिए गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार छायादार टेंट एवं आवश्यक व्यवस्था की जाए। वालंटियर्स को दीप प्रज्ज्वलन का प्रशिक्षण दिया जाए साथ ही डेमो भी करवाया जाए। दीपोत्सव की तैयारी को मूर्तरूप देने के लिए सामाजिक संगठनों, संस्थाओं के साथ बुधवार को बैठक की जाएगी जिसमें रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।