भारती सर्व सेन समाज ने मनाया फाग उत्सव
उज्जैन | भारती सर्व सेन समाज के तत्वावधान में भारती युवा सर्व सेन समाज संगठन ने सेनजी महाराज की आरती व भोजन प्रसादी वितरण िशप्रा तट, रामघाट पर हुआ।
इस अवसर पर सर्व सेन समाज महिला मंडल ने मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया। संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज की महाआरती के बाद फूलों से सतरंगी फाग उत्सव मनाया। समाज अध्यक्ष शिवनारायण झाला, वीरेंद्र परमार व सुरेश सोलंकी ने बताया अध्यक्षता महावीर सेन ने की। समाज के वरिष्ठ शेखर श्रीवास, सुरेंद्र सेन, प्रेम यादव, भारतीय सेन समाज के कार्यवाह प्रदेश अध्यक्ष मनोहर परमार, मंगेश कश्यप आदि मौज्ूद थे।