top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह आज, सम्मानित होंगे मालवा के रत्न

राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह आज, सम्मानित होंगे मालवा के रत्न


उज्जैन | 26वां राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड कार्यक्रम बुधवार शाम 6.30 बजे से दत्त अखाड़ा घाट पर होगा। कार्यक्रम में मालवा के गौरव, शिक्षाविद, पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित एवं मालवी भाषा के मौन साधक, माच कला घराने के माच गुरु, पद्मश्री ओमप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा।

आयोजक डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने बताया मालवा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवी, पत्रकार रामचंद्र रघुवंशी काकाजी के पुण्य स्मरण दिवस 4 अप्रैल को आयोजन की शुरूआत 1999 में की गई। डॉ. शैलेंद्र पाराशर व सुधीर भाई गोयल ने बताया कार्यक्रम के प्रथम चरण में राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति, गणपति वंदना एवं शिव वंदना तथा नृत्य गुरु पद्मजा एवं प्रतिभा रघुवंशी के दल द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी।साथ ही सेवाधाम के कलाकारों द्वारा ओमप्रकाश शर्मा एवं डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित की रचनाओं को अपने नृत्य अंदाज में पेश किया जाएगा।

Leave a reply