करणी सेना परिवार क्षत्राणी इकाई ने होली मिलन समारोह आयोजित किया।
उज्जैन | करणी सेना परिवार क्षत्राणी इकाई ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें राधा-कृष्ण संग फूलों की होली खेलते हुए फाग महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ममता जितेंद्र सिंह सोलंकी, स्वाति सिंह, प्रीति सोलंकी, पुष्पलता सोनगरा, हेमलता देवड़ा, मधु सोलंकी, वीणा चौहान, पायल राणा, अनिता सिंह, शोभा सिसौदिया, प्रियंका राजपूत, मयूरी पंवार, सीमा भदौरिया, अनिता सोलंकी, आरती ठाकुर, सुनीता ठाकुर आदि मौजूद थीं।