हस्तशिल्प मेला परिसर में कथक नृत्य की प्रस्तुति
उज्जैन | महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित अनादि पर्व (1 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक) के मंच पर ईशानी भट्ट व सानिका साठे ने कथक नृत्य प्रस्तुति दी। इससे पूर्व सभी कलाकारों का विक्रम पंचांग भेंटकर स्वागत किया गया। प्रस्तुति का आरंभ शिव पर आधारित श्लोक से किया गया।