निगम गैंग ने फ्रीगंज क्षेत्र और जिनिंग फैक्टरी से हटाया अवैध अतिक्रमण
उज्जैन | नगर निगम की रिमूवल गैंग को तैनात किया है। गैंग द्वारा बुधवार को फ्रीगंज क्षेत्र से अवैध, अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए सड़कों पर लगाई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। वहीं आगर रोड स्थित जिनिंग फैक्टरी से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई फ्रीगंज क्षेत्र में गैंग प्रभारी योगेश गोड़ाले और आगर रोड में गैंग प्रभारी मोहन थनवार एवं उनकी गैंग द्वारा की गई। रिमूवल गैंग द्वारा निरंतर क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अवैध रूप से किए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है।