सीएम ने 127 करोड़ के कामों का भूमि पूजन किया, वे अब तक शुरू ही नहीं
सीएम सिटी में विकास कार्यों में अफसरों की सुस्ती सामने आई है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिन निर्माण कार्यों के लिए 16 मार्च को भूमि पूजन किया था, वे अब तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं। इनमें सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर सात प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं। इंजीनियर्स व अफसरों को तो यह तक पता नहीं है कि कौनसा कार्य उनके विभाग के अंतर्गत आ रहा है या दूसरा विभाग निर्माण कार्य करेगा।
ऐसे में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के लिए करीब 127 करोड़ से ज्यादा राशि स्वीकृत है। बजट होने के बाद भी कार्य नहीं होने से त्रैमासिक बजट के तहत राशि लैप्स होने का खतरा भी बना हुआ है।
लोकसभा की आचार संहिता लगने के ठीक पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहर के 127 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया था। इसके पहले भी जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, उनमें मास्टर प्लान की सड़क एमआर-11 का कार्य भी अब तक गिट्टी-मुरम तक ही पहुंच पाया है। यह सड़क भरतपुरी को इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस से होते हुए यूडीए की आवासीय योजना शिप्रा विहार को कनेक्ट करेगी। शिप्रा विहार से देवास रोड तक बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण भी अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
पीडब्ल्यूडी, एसडीओ प्रफुल्ल जैन ने बताया जिन सड़कों का भूमि पूजन हुआ है, उनमें कुछ सड़कें नगर निगम की है। पीडब्ल्यूडी की सड़कों में से नागझिरी से दाताना-मताना हवाई पट्टी तक के फोरलेन का कार्य शुरू हो गया है। . गऊघाट ज्ञानसागर अकादमी से कर्कराज टी तक सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण, लागत 4.72 करोड़ रुपए। . गदा पुलिया से मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण तथा नाला निर्माण। इसकी लागत 17.83 करोड़ रुपए। . जंतर-मंतर सॉलिटेयर होटल पाले से वाकणकर ब्रिज मार्ग होते हुए रिंग रोड तक सड़क।
लागत 10.66 करोड़ रुपए। . सांवेर रोड मुनिनगर तालाब के पास से सार्थक नगर होते हुए इंदौर रोड तक सीसी सड़क। लागत 12.36 करोड़ रुपए। . एमआर-4 (डी-मार्ट के सामने से एमआर-21 तक सीमेंट-कांक्रीट सड़क। लागत 20.75 करोड़ रुपए। . कोठी रोड संकुल भवन से देवास रोड तक सड़क चौड़ीकरण।
कोठी से विक्रम नगर एवं कोठी से अलकापुरी कॉलोनी लिंक रोड डामरीकरण। लागत 16.06 करोड़ रुपए। . एमआर-21 जीवनखेड़ी-सिकंदरी मार्ग का डामरीकरण। लागत 34.26 करोड़ रुपए। . इंदिरानगर और नागझिरी में सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण।