शहरवासी रोज करते हैं शिकायतें:शहर के 40 वार्ड में लगाई जाएंगी नई स्ट्रीट लाइट, विभाग ने मंगवाया सामान
शहर में रोजाना कई क्षेत्रों से स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत निगम के पास आती हैं। इसकी मुख्य वजह स्ट्रीट लाइट का पुराना हो जाना या कोई अन्य तकनीकी समस्या आना है। निगम द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट की गारंटी लगभग दो सालों की रहती है, उसके बाद समस्या लगातार आती रहती है। अब 54 में से 40 वार्ड के पार्षद अपने मद से उनके क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य शुरू कर रहे हैं यानी शहर के 40 वार्ड में नए सिरे से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
शहर में कई जगह स्ट्रीट लाइट पुरानी हो गई है या नए क्षेत्र विकसित होने के चलते वहां लाइट की व्यवस्था नहीं हो पाई है। ऐसे में 40 वार्ड में नई स्ट्रीट लाइट लगाने का काम निगम द्वारा पार्षद मद से किया जाएगा। प्रत्येक स्ट्रीट लाइट लगाने में लगभग 7000 से 8000 रुपए का खर्चा आता है। जो पार्षद जिस क्षेत्र के लिए जितना मद देगा, जरूरत के हिसाब से वार्ड के उतने क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। सभी स्ट्रीट लाइट के पोल पर उसके लगाने की तारीख व मेंटेनेंस कब करवाना है, वह समय लिखवाया जाएगा।
हर जोन के लिए 6 टीम बनाई है ^सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा। अभी लाइट व अन्य जरूरी सामान विभाग के पास आ गए हैं। साथ ही पहले से स्थित स्ट्रीट लाइट खराब होने पर आने वाली शिकायतों के लिए प्रत्येक जोन के लिए 6 टीम बनाई गई हैं, जो कि मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य करवा रही हैं। जितेंद्र पाल सिंह, सहायक यंत्री