मतदाता जागरूकता के लिए चूनाखेड़ी में बाइक रैली का आयोजन
उज्जैन। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत जिला उज्जैन के विकासखंड तराना के सेक्टर रूपाखेड़ी के ग्राम चूनाखेड़ी में वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वाहन रैली श्रीकृष्ण विद्या मंदिर से शुरू हुई। गांव के प्रमुख मार्गो से निकलकर दुर्गा माता मंदिर पर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से ग्रामीणजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गई। रैली में निष्पक्ष मतदान करने व करवाने की शपथ सेक्टर प्रभारी श्री जगदीश राठौर द्वारा दिलवाई गई।