top header advertisement
Home - उज्जैन << बगलामुखी धाम में संतों, बटुकों की मौजूदगी में ली मतदान की शपथ - मंदिर के स्थापना दिवस व महंत रामनाथ जी के जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम

बगलामुखी धाम में संतों, बटुकों की मौजूदगी में ली मतदान की शपथ - मंदिर के स्थापना दिवस व महंत रामनाथ जी के जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम


उज्जैन- भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर में मंगलवार को सैकड़ों साधु-संतों एएवं एक हजार बटुकों के साथ आम श्रद्धालुओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए मंच से मतदान करने की शपथ ली। मंदिर के स्थापना दिवस एवं भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के जन्मोत्सव पर संत समागम का आयोजन रखा गया जिसमें एक हजार बटुकों ने मां बगलामुखी की फूलों से अर्चना कर उज्जैन वासी एवं विश्व कल्याण के लिए कामना की। सुबह 11 बजे मंदिर में 151 बटुकों द्वारा किए जा रहे 11 कुंडी शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। दोपहर में संत समागम में महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज, भगवान दास महाराज, राधे-राधे बाबा सहित कई संतों ने संबोधित कर सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया की धर्मपत्नी एवं पूर्व महापौर मीना जोनवाल भी शामिल हुई। देशभर से उमड़े सैकड़ों भक्तों एवं अनुयायियों ने योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज को जन्मोत्सव की शुभकामना देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात संतों व ब्राह्मणों के साथ 5 हजार भक्तों का भंडारा हुआ। शाम 7 बजे मंच से सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों कुचीपुड़ी नृत्य की जोरदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

Leave a reply