जैन छोटे साथ ओसवाल समाज की महिलाओं ने लगाया कैंप, 250 लोगों का चेकअप
उज्जैन- रंग पंचमी के अवसर पर जैन छोटे साथ ओसवाल समाज की वार्षिक गोठ स्थानीय मनोरमा गार्डन में आयोजित की गई जिसमें समाज के सभी लोगों ने अपनी प्रतिभागिता की। इस अवसर पर जैन छोटे साथ ओसवाल समाज की महिला विंग द्वारा फिट एंड फाइन फैमिली कैंप का आयोजन किया गयया।
कैंप में समाजजनों के स्वास्थ्य का चेकअप बीएमआई द्वारा किया। कैंप का आयोजन महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती रचना सराफ व सचिव मीनल मारू, कोषाध्यक्ष मीना गांवड़ी के नेतृत्व में हुआ जिसमें अर्पित शर्मा न्यूट्रिशन एंड डाइटिशियन द्वारा सेवाएं दी गई। समाज के लगभग 250 सदस्यों ने अपना चेकअप कराया।