ट्रेक्टर ट्राली पलटी 1 की मौत 12 घायल
उज्जैन जिले के राघवी थाना क्षेत्र में गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए एक ही परिवार की गाडी हादसे का शिकार हो गई जिससे 12 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही उज्जैन कलेक्टर भी अस्पताल में घायलों के इलाज की व्यवस्था देखने पहुंच गए।
बुधवार को महिदपुर तहसील के राघवी में ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लसूड़िया गांव निवासी एक परिवार के लोग हादसे का शिकार होने से 1 महिला गरजा बाई की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल और एक अन्य घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि हादसे का कारण ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने गाय आ जाने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाय को बचाने के कारण ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। घायलो का हालचाल जानने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी अस्पताल पहुँचे।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि घायल उज्जैन जिला अस्पताल लाए गए हैं उनकी संख्या 12 है 1 कि मौत हुई है 13 नाम है। उपचार करवाया जा रहा है फिलहाल कुछ हड्डी वार्ड में है तो कुछ को दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया