top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध मदिरा के विक्रय पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

अवैध मदिरा के विक्रय पर आबकारी विभाग की कार्यवाही


उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तारतम्य में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जिला
उज्जैन के निर्देश पर श्री राजनारायण सोनी, सहायक आबकारी आयुक्त उज्जैन के मार्गदर्शन में आबकारी
विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, चौर्यनयन भण्डारण के विरूद्ध जिले में निरंतर कार्यवाही
की जा रही है।
गत दिवस कलेक्टर श्री नीरज सिंह के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण
सोनी के मार्गदर्शन में वृत्त तराना अ के ग्राम माली खेड़ी में पुलिस थाना तराना के सहयोग से आरोपी
राजन राजपुत पिता भगवान राजपुत के मकान-दुकान में तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान आरोपी राजेन्द्र
के कब्जे से 561 पाव देशी मदिरा प्लेन के कुल 100. 98 लीटर मदिरा जप्त की गई आरोपी के विरूद्ध
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम संशोधन 2000 की धारा 34 (2) के तहत अपराध कमांक 460 कायम कर
आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही आबकारी वृत्त प्रभारी श्री विजय कुमार सेन, सहायक जिला आबकारी अधिकरी
द्वारा की गई। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना तराना के एस. डी.ओ.पी. श्री भास्कर, नगर निरीक्षक श्री
रमेश काल्टिया एवं पुलिस बल के साथ आबकारी आरक्षक सरर्फराज खान, आरक्षक विद्या सोलंकी, नगर
सैनिक जीवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply